Collection: Skin Care

Tamanu Balm Benefits & Uses in Hindi

Tamanu Balm Benefits & Uses in Hindi

तमानु बाम के फायदे: तमानु बाम त्वचा की सामान्य समस्याओं में लाभदायक साबित होता है जैसे कि त्वचा खुजली (Skin Rash), निशान (Scars), स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks), मक्खी- मच्छर का काटना (Fly-Mosquito Bite), सोरायसिस (Psoriasis),एक्जिमा (Eczema), डायपर रैश (Diaper Rash), इत्यादि.



त्वचा खुजली (Skin Rash): त्वचा की खुजली के कई कारण हो सकते है जैसे कि जिवाणुओं या फंगल के सम्पर्क मे आ जाना। रासायनिक पदार्थ, साबुन, और किसी सौंदर्य उत्पाद का उपयोग करना। तमानु बाम इन सभी प्रकार की त्वचा की खुजली में बहुत ही उपजोगी होता है


tamanu balm for skin rashes


निशान (Scars): चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर निशान आने के कई कारण हो सकते है जैसे कि मुंहासे, जलने, कटने, सर्जरी के दौरान टांके, घाव, चोटें और मेकअप आदि.यदि आप ऐसे निशानों का उपचार करना चाहते है तो तमानु बाम का एक बार जरूर उपजोग करे

 

tamanu balm for Scars in hindi

स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks): स्ट्रेच मार्क्स होना आज कल एक सामान्य प्रॉब्लम हो गयी है. स्ट्रेच मार्क्स पुरषो और महिलाओं दोनों को हो सकते है जिनके कुछ निम्नलिखित कारण हो सकते है. जैसे कि तेजी से वजन बढ़ना या घटना, बॉडी बिल्डिंग, गर्भावस्था, प्यूबर्टी, अनुवांशिकता और कुछ रोग या स्थितियां जैसे कि कुशिंग सिंड्रोम आदि. तमानु बाम इस प्रकार की त्वचा समस्याओं के समाधान के लिए एक मूल्यवान उपाय है।

 

tamanu balm for Stretch Marks in hindi



मक्खी- मच्छर का काटना (Fly-Mosquito Bite): मक्खी- मच्छर का काटना कई कारणों से हो सकता है, मौसम का बदलना, गंदगी या कोई अन्य कारण आदि। मच्छर के काटने से अक्सर फूड प्वाइजनिंग, आंखों में इंफेक्शन, टाइफाइड बुखार जैसे बीमारियों के होने का खतरा होता है। तमानु बाम मक्खी- मच्छर के काटने से होने वाले इन्फेक्शन को रोक सकता है।

Tamanu balm for Fly-Mosquito Bite in hindi

सोरायसिस (Psoriasis): शरीर में कई प्रकार की बीमारियों के चलते स्किन के नए सेल्स बहुत तेज़ी से नहीं बन पाते । जिससे डेड सेल्स स्किन के ऊपर जम जाते है जो एक स्किन पैच बन जाता है . कई बार यह बीमारी जेनेटिक भी होती है. इन डेड सेल्स स्किन पैच को तमानु बाम बहुत अच्छे से ठीक कर सकता है

 

tamanu balm for Psoriasis in hindi

एक्जिमा (Eczema): एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जो की हल्के लाल रंग के रूप में तबाचा पर देखी जा सकती है। यह हाथ, गर्दन, कोहनी, घुटने, टखने, पैर, चेहरा विशेषकर गला, कान के आसपास की और होंठों को प्रभावित कर सकती है। इस से तबाचा पर तेज खुजली होती है और कई बार हल्का खून भी आ जाता है। तमानु बाम इस प्रकार की त्वचा समस्याओं के समाधान के लिए एक मूल्यवान उपाय है।

 

Tamanu balm for Eczema in hindi


डायपर रैश (Diaper Rash): लगभग 30 से 40 प्रतिशत शिशुओं में डायपर रैश की समस्या हो जाती है। डायपर रैश के बहुत से कारण हो सकते है। इनमें डायपर का गीलापन, डायपर ओवरफ्लो, डायपर का छोटा आकार, डायपर क्षेत्र फंगस से संक्रमित, साबुन से एलर्जी आदि मुख्य है। तमानु बाम इस डायपर रैश समस्या के लिए एक उपयोगी समाधान हो सकता है।


tamanu balm for Nappy rashes in hindi




Previous TAMANU BALM: A MIRACLE SKIN CARE BALM FOR YOUR SKIN!
Next Niacinamide – The Rejuvenating Boon for Skin